Fri, 21 Feb 2025 11:32:45 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: शुक्रवार की भोर में वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कर्नाटक से महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की क्रूजर कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घटना मिर्जामुराद के पास हुई, जहां कार ने खड़े ट्रक से भीषण टक्कर मारी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के 10 श्रद्धालु महाकुंभ में शिरकत करने के बाद प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। वे एक क्रूजर कार में सवार थे। मिर्जामुराद के पास अचानक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला का सिर कटकर अलग हो गया।
हादसे में संतोष कुमार (पुत्र गोइंद्राव), सुनीता (पत्नी संतोष कुमार), गणेश (पुत्र संतोष) और शिव कुमार (पुत्र संतोष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायलों में कविता (पुत्री सुरेश चंद्र), अनीता (पुत्री सुरेश चंद्र), लीलावती (पत्नी गोइंद्राव), साईनाथ (पुत्र शीरू), भगवंत (पुत्र नंदकुमार), सुलोचना (पत्नी चंद्रकांत) और कार का ड्राइवर शामिल हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार और एडीसीपी गोमती आकाश पटेल पहुंचे। उन्होंने घटना की जांच की और सड़क किनारे ट्रकों के खड़े होने पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। डीसीपी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। सड़क किनारे ट्रकों का खड़ा होना और ड्राइवरों की लापरवाही ऐसी घटनाओं को जन्म देती है। प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस दुर्घटना ने श्रद्धालुओं के परिवारों को गहरा सदमा पहुंचाया है। महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन से लौटने के बाद ऐसी घटना का होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।