Fri, 28 Feb 2025 18:09:50 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: आज पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में अधिवार्षिक आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को उनकी निष्ठावान सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, अंगवस्त्रम और अन्य उपहार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की। साथ ही, उन्होंने यह अपेक्षा भी व्यक्त की कि भविष्य में भी पुलिस विभाग को इन वरिष्ठ कर्मियों के अनुभव और मार्गदर्शन का लाभ मिलता रहेगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ. ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी:
1. उपनिरीक्षक देवानंद मिश्र, थाना मिर्जामुराद
2. उपनिरीक्षक शंकर शरण पांडेय, थाना कैंट
3. उपनिरीक्षक संजय कुमार शुक्ला, अभिसूचना
4. लीडिंग फायरमैन मंशा राम, फायर सर्विस
5. लीडिंग फायरमैन मानवेंद्र कुमार राय, फायर सर्विस
यह समारोह पुलिस विभाग की ओर से इन कर्मियों की निष्ठा और समर्पण को सलाम करने का एक अवसर था। सेवानिवृत्त होने वाले इन कर्मियों ने अपने लंबे और प्रतिष्ठित करियर में पुलिस विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।