वाराणसी: कैंट विधायक ने कबीर मठ में किया कंबल वितरण, जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखी मुस्कान

वाराणसी: कड़ाके की ठंड में कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लहरतारा कबीर मठ में कंबल वितरण किया। सैकड़ों जरूरतमंदों ने राहत पाई, कार्यक्रम की सराहना हुई।

Fri, 17 Jan 2025 23:44:28 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: आज शुक्रवार को कड़ाके की ठंड के बीच वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लहरतारा स्थित श्री कबीर प्राकट्य स्थली, कबीर मठ में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंद वृद्धजनों और महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। कंबल प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और संतोष का भाव झलक उठा। उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में कबीर मठ के महंत श्री गोविंद दास जी की उपस्थिति ने इसे और भी गरिमामय बना दिया। इसके अलावा, कैन्ट मंडल के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक वर्मा गोपाल, पूर्व प्रधान विजय बहादुर, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि आशीष सरोज, संतोष पटवा, रोहित चौधरी और जितेंद्र सरोज जैसे कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक श्रीवास्तव ने कहा, ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। समाज के हर वर्ग को सहयोग देकर ही हम एक मजबूत और समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं।
यह आयोजन क्षेत्रीय नागरिकों के बीच एक सकारात्मक संदेश छोड़ गया और सभी ने विधायक के इस पहल की सराहना की।

आगरा: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में जेठानी की जल कर दर्दनाक मौत, देवरानी घायल

मथुरा: संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के समय में बदलाव, अब सुबह 4 बजे से होगी पदयात्रा

आगरा: प्रेम प्रसंग में युवक संदूक में छिपा, ग्रामीणों ने की पिटाई, उतरा आशिकी का भूत

वाराणसी: ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर, बढ़ते विरोध ने लिया उग्र रूप

वाराणसी: कौशल राज शर्मा बने सीएम योगी के सचिव, एस. राजलिंगम बने मंडलायुक्त, सत्येन्द्र कुमार बने जिलाधिकारी