वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

वाराणसी कैंट क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुधाम स्थित पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

Wed, 05 Feb 2025 22:20:13 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित किया।

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली इस जनसुनवाई में सैकड़ों नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश
जनसुनवाई के दौरान रामापुरा वार्ड के पार्षद रामगोपाल वर्मा ने शिकायत की कि शिव मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर से मोबिल गिरने और चिंगारी निकलने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। इस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एमडी, यूपीपीसीएल को तत्काल ट्रांसफार्मर की जांच कराकर उसे सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।
लल्लापुरा निवासी नंदलाल प्रजापति ने शिकायत की कि उन्हें कई महीनों से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है। इस पर विधायक ने समाज कल्याण अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई कर पेंशन जारी कराने के निर्देश दिए।

शंकुलधारा क्षेत्र की महिलाओं ने लंबे समय से चली आ रही सीवर समस्या की शिकायत की। विधायक ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक को जल्द से जल्द स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सरायनंदन निवासी बिट्टून देवी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था, लेकिन अब तक आवास नहीं मिला। इस पर विधायक ने पीओ, डूडा को निर्देश दिया कि आवेदन की जांच कराकर पात्रता अनुसार लाभ दिलाया जाए।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे सुनिश्चित करेंगे कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुंचे।

प्रयागराज: रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल मिलने से मचा हड़कंप, लोको पायलट ने बचाई हज़ारों यात्रियों की जान

वाराणसी: जब नेता बना रक्षक, रामनगर की माँओं ने विधायक को पहनाई भावनाओं की माला...

नोएडा: घरेलू कलह से तंग आकर मां ने दो बच्चों संग की आत्महत्या, इलाके में छाया मातम

मनोज कुमार नहीं रहे, 87 वर्ष की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

वाराणसी : ककरमत्ता ओवरब्रिज पर पत्थर लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत