वाराणसी: रामनगर/ मेगा स्वावलंबन कैंप का उद्घाटन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनकल्याणकारी योजनाओं पर डाला प्रकाश

वाराणसी के रामनगर स्थित गोलाघाट में मेगा स्वावलंबन कैंप का उद्घाटन विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया, जिसका उद्देश्य प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को वंचितों तक पहुँचाना है।

Mon, 21 Apr 2025 20:04:05 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी, 21 अप्रैल 2025: जनसेवा और समाज कल्याण को समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, वाराणसी के रामनगर स्थित गोलाघाट में मेगा स्वावलंबन कैंप का भव्य उद्घाटन वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। जिला समाज कल्याण विभाग वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय शिविर का उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समाज के वंचित, निर्धन, दिव्यांग और असहाय वर्गों तक पहुँचाना है। यह शिविर क्रमशः गोलाघाट, पुराना रामनगर और रामपुर वार्डों में लगाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही सेवा कार्य का मूल उद्देश्य है। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि इस प्रकार के शिविर सरकार और जनता के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु का कार्य करते हैं और समाज के जरूरतमंद तबके को सशक्त बनाने की दिशा में कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने आयोजकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को इस जनहितकारी प्रयास के लिए बधाई दी और स्थानीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की।

शिविर की सबसे बड़ी विशेषता वन विंडो सिस्टम है, जिसके माध्यम से लाभार्थी विभिन्न योजनाओं के लिए एक ही स्थान पर आवेदन कर सकते हैं। इससे न केवल प्रक्रिया सरल हुई है, बल्कि लाभार्थियों का समय और संसाधन भी बच रहा है। कैंप में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य एवं विशेष), स्पॉन्सरशिप योजना और पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना समेत अनेक कल्याणकारी योजनाओं के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं। कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिकाओं को छह चरणों में ₹25,000 तक की आर्थिक सहायता दी जाती है, वहीं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत अनाथ बच्चों को ₹2,500 से ₹4,000 तक मासिक सहायता प्रदान की जाती है। स्पॉन्सरशिप योजना भी इसी तरह सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देती है। इसके अतिरिक्त वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन और निराश्रित महिला पेंशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत भी पात्र व्यक्तियों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक संचालित इस शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी और समाज कल्याण विभाग की पूरी टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है। शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह बघेल, पार्षद मोनिका यादव, सृजन श्रीवास्तव, पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव, जय सिंह चौहान, रितेश पाल गौतम, राजकुमार सिंह, गोविंद मौर्या, भैयालाल सोनकर और बलवंत झा जैसे कई जनप्रतिनिधि तथा सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इन सभी ने लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देने और आवेदन प्रक्रिया में मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

"सबका साथ, सबका विकास" की भावना को साकार करता यह स्वावलंबन शिविर वास्तव में समाज के कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा किए गए इन प्रयासों से आम जनता में सरकारी योजनाओं के प्रति विश्वास बढ़ रहा है और जरूरतमंदों को उनके अधिकारों का लाभ सीधे तौर पर मिल रहा है। इस शिविर के माध्यम से एक बड़ी संख्या में लाभार्थियों को तत्काल सहायता और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है, जो निःसंदेह जनकल्याण की दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

वाराणसी: रामनगर/ मेगा स्वावलंबन कैंप का उद्घाटन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनकल्याणकारी योजनाओं पर डाला प्रकाश

वाराणसी: तेलियाबाग से पीछा कर सिगरा थाने में युवक से मारपीट, दंपती पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी: बेटी के लापता होने से टूटी शादी, पिता ने वर पक्ष से मांगी माफ़ी, बारात न लाने का किया अनुरोध

शाहजहांपुर: पुलिस चेकिंग के दौरान डंपर से कुचलकर महिला की मौत, विधायक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

जौनपुर: सड़क हादसे में किन्नर की मौत, आक्रोशित किन्नरों ने किया चक्का जाम, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन