वाराणसी: घरेलू विवाद में पड़ोसी ने तवे से वार कर युवक की हत्या की, आरोपी हिरासत में

वाराणसी के लक्सा इलाके में घरेलू विवाद के दौरान पड़ोसी ने तवे से वार कर एक युवक की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, मृतक अपनी पत्नी से झगड़ रहा था, जिसके बाद पड़ोसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और फिर गुस्से में आकर हमला कर दिया।

Mon, 20 Jan 2025 10:23:55 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: लक्सा इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के दौरान पड़ोसी ने तवे से वार कर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
घटना रविवार रात की है, जब मृतक युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। झगड़े के शोरगुल से परेशान पड़ोसी ने पहले विवाद को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ गई। इसी दौरान पड़ोसी ने गुस्से में आकर तवे से युवक के सिर पर जोरदार वार कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकुंड स्थित शशिकांत झा के मकान में मृतक राहुल सेठ के अलावा आरोपी राजानी रवि योगेश बतौर किरायेदार दो साल से रह रहे थे। राहुल सेठ रविवार की देर रात घर आकर पत्नी और बच्चों से गाली-गलौज कर रहा था। गुजरात के जामनगर का मूल निवासी राजानी रवि ने गाली-गलौज का विरोध किया।
इस पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। उसी दौरान राजानी रवि ने अपने कमरे में चला गया, थोड़ी देर बाद वह लौट कर आया तो उसके हाथ में रोटी बनाने वाला लोहे का तवा था। उसी तवे से उसने राहुल सेठ पर कई वार किया। राहुल के शरीर पर गंभीर चोटें आईं। परिजन आनन-फानन में उसे मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक राहुल सेठ यही दारानगर का मूल निवासी था। वह बीते दो साल से यही किराए के मकान में रहकर साड़ी की दुकान में काम करता था।
घायल युवक को तुरंत मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पड़ोसी को हिरासत में ले लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पड़ोसियों का कहना है कि घरेलू झगड़े का ऐसा अंत नहीं होना चाहिए था।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी विवाद की स्थिति में हिंसा से बचें और मामले को सुलझाने के लिए कानूनी सहायता लें।

लखनऊ: सत्येंद्र बारी ने पीजीआई पहुंचकर शिवम मिश्रा की माता जी का जाना हाल

बीएचयू टेंडर घोटाले में बड़ा झटका: हाईकोर्ट ने आरोपी मनोज शाह को राहत देने से किया इनकार, याचिका भी खारिज

वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर कसी कमर, दिए सख्त निर्देश

वाराणसी: आंधी और बारिश की चेतावनी, तापमान में गिरावट से राहत, किसानों को नुकसान का डर

शिक्षा मित्रों के समायोजन का रास्ता साफ, 20 मई के बाद स्थानांतरण प्रक्रिया होगी शुरू