Mon, 24 Feb 2025 16:05:29 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी; महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज गोदौलिया क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। अधिकारियों ने महाशिवरात्रि पर्व के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाले दर्शन और व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान अधिकारियों ने मृत्युंजय मठ पहुँचकर जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि से मुलाकात की। इस मुलाकात में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान अखाड़ों, नागा साधुओं और श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। आचार्य अवधेशानंद गिरि ने अधिकारियों को अपनी पुस्तक एटरनल इकोज भेंट की।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन सुबह छह से नौ बजे तक अखाड़ों के पूज्य आचार्यों, साधु-संतों और नागा साधुओं को काशी विश्वनाथ मंदिर में गेट नंबर चार से दर्शन कराया जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए घाट से लेकर मंदिर तक दोनों लाइनें संचालित रहेंगी।
अधिकारियों ने एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा और मंदिर सीईओ विश्वभूषण को अखाड़ों और श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, साधु-संतों और श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन के लिए निर्धारित मार्गों और गलियों से ले जाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय को यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।
महाशिवरात्रि पर्व के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और स्वच्छता के लिए विशेष व्यवस्था की है। अधिकारियों ने कहा कि सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर पर्व को सुचारू और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा, महाशिवरात्रि का पर्व काशी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारा प्रयास है कि सभी श्रद्धालु और साधु-संत सुगमता से दर्शन कर सकें और यह पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।