Mon, 21 Apr 2025 17:26:05 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय शोक और निराशा का माहौल बन गया जब एक युवती के लापता होने के चलते उसके विवाह के सपने चकनाचूर हो गए। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद युवती का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। नतीजतन, रविवार को जब बारात आने वाली थी, युवती के पिता को भारी मन से वर पक्ष को बेटी के लापता होने की सूचना देनी पड़ी और उनसे माफी मांगते हुए बारात लेकर न आने का अनुरोध करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती एक स्थानीय ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। आगामी रविवार को उसका विवाह तय था और घर में विवाह की तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन 12 अप्रैल को वह रोजाना की तरह ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। घरवालों ने शुरुआत में अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, रिश्तेदारों और परिचितों से भी संपर्क किया, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो युवती के पिता ने चोलापुर थाने में जाकर उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी।
युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी स्नातक उत्तीर्ण थी और चार महीने पहले जौनपुर जिले के एक परिवार में उसका विवाह तय हुआ था। शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और परिवार के सभी सदस्य इस खुशी के अवसर के इंतजार में थे। युवती के लापता होने के बाद परिवार को उम्मीद थी कि पुलिस समय रहते उसे खोज निकालेगी, इसीलिए उन्होंने शनिवार तक वर पक्ष को इसकी जानकारी नहीं दी थी। लेकिन जब रविवार की सुबह तक भी कोई सफलता नहीं मिली, तो विवश होकर उन्होंने वर पक्ष से संपर्क कर पूरी सच्चाई बताई और उनसे क्षमा मांगते हुए विवाह समारोह को रद्द करने का आग्रह किया।
परिवार की इस व्यथा से गांव और आस-पास के इलाके में भी गहरी चिंता और दुख का माहौल बना हुआ है। युवती के पिता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि पुलिस ने मामले को और गंभीरता से लिया होता और त्वरित कार्रवाई की होती, तो संभवतः उनकी बेटी समय रहते मिल जाती और यह सामाजिक क्षति नहीं होती। उन्होंने कहा कि बेटी के लापता होने से परिवार न केवल मानसिक आघात झेल रहा है, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा को भी गहरी ठेस पहुंची है।
इस पूरे मामले पर चोलापुर थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और युवती की बरामदगी के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस टीमों को लगाया गया है और विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है, ताकि युवती को जल्द से जल्द सुरक्षित ढूंढा जा सके।
फिलहाल, पीड़ित परिवार को न्याय और बेटी की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, इस घटना ने ग्रामीण समाज में भी कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन की सक्रियता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।