वाराणसी: चुनाव आयोग ने तकनीक से मजबूत की लोकतंत्र की नींव, मन की बात में पीएम मोदी ने की सराहना

रामनगर में भाजपा मंडल स्तर पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह और पूर्व अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह समेत कार्यकर्ताओं ने इसे सुना।

Sun, 19 Jan 2025 15:26:08 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के मंडल रामनगर ने रविवार को बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात को बड़े उत्साह के साथ सुना। मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह ने बूथ संख्या 391 पर और पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने बूथ संख्या 393 पर वरिष्ठजनों और कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम का श्रवण किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 118वें एपिसोड में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र में तकनीक के बढ़ते महत्व पर जोर देते हुए चुनाव आयोग द्वारा तकनीकी उपायों के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाने की प्रशंसा की। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ऐतिहासिक संबोधनों का उल्लेख कर उनकी विचारधारा को प्रेरणादायक बताया।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक और सभ्यता की जड़ों को मजबूत करता है। महाकुंभ की समावेशी परंपरा और युवाओं की बढ़ती भागीदारी ने इसे वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया है, जो हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।

इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और नेताओं की उपस्थिति रही, जिनमें आशा गुप्ता, नंदलाल चौहान,अशोक जायसवाल,अजय प्रताप सिंह,जितेंद्र पांडेय,मोनिका यादव,अमित सिंह चिंटू, लल्लन सोनकर,सुनील गुप्ता, सृजन श्रीवास्तव, राजेन्द्र शंकर पटेल, मनोज यादव, सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, भैया लाल सोनकर, धीरेंद्र प्रताप, अविनाश सिंह, विनोद पटेल, सुनील श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, रितेश पाल, रितेश राय, सुनील सिंह, अंकित राय ,सुरेंद्र नाथ, विशाल आनंद, संतराम, श्याम सेठ, संजय वाल्मीकि, निक्की सिंह, राखी कुमारी ,अर्चना सिंह, राजेश गुप्ता, अनिल राजभर, सुजीत डे, पंकज बारी, और अन्य कई प्रमुख लोग शामिल थे।

कार्यक्रम को सुनने के बाद ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचार हमारे लिए प्रेरणा हैं। बूथ स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर हम जनता से जुड़े मुद्दों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।

आज़मगढ़: एसडीएम पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, अग्निशमन विभाग में सुरक्षा अधिकारी बनने का मौका

स्टेज पर टूटी रिश्तों की डोर: नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन को दी गालियां, जयमाला से पहले ही टूटी शादी

आरबीआई ने तीन बैंकों पर लगाया जुर्माना, एक कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस किया रद्द, बैंकिंग सेक्टर में हड़कंप

वाराणसी: BHU अस्पताल में डॉक्टरों ने किया कमाल, डेढ़ साल की बच्ची से निकाला एक किलो का ट्यूमर