वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे से पहले, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया और छावनी क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसेवा का संदेश दिया।

Sat, 05 Apr 2025 21:15:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को प्रस्तावित काशी आगमन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोरों पर है, और इस कड़ी में एक अविस्मरणीय दृश्य सामने आया जब कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर छावनी क्षेत्र में स्वच्छता और सेवा का संगम रचा।

झाड़ू से जनसंपर्क तक,जनसेवा का अनोखा संदेश:

शनिवार की सुबह डीह बाबा मंदिर परिसर में कुछ अलग ही माहौल था। एक ओर जहाँ मंदिर की घंटियाँ गूंज रही थीं, वहीं दूसरी ओर विधायक सौरभ श्रीवास्तव और भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों में झाड़ू थी। मंदिर प्रांगण में फैली धूल-मिट्टी देखते ही देखते गायब हो गई, और उसकी जगह आ गई स्वच्छता की आभा। यह सिर्फ सफाई नहीं थी, यह जनसेवा का संदेश था।

मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मैदान में डटे रहे, और स्थानीय सफाईकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे क्षेत्र को साफ-सुथरा बना दिया।

घर-घर दस्तक, हर दिल से बात:

स्वच्छता अभियान के बाद विधायक ने बिना किसी औपचारिकता के सीधे जनता से संवाद का रास्ता चुना। छावनी वार्ड के लगभग 60 घरों का उन्होंने दौरा किया और लोगों की समस्याएं जानने के साथ-साथ उन्हें हल करने का भरोसा भी दिलाया।

उन्होंने कहा भाजपा की राजनीति जनसेवा के मूल मंत्र पर आधारित है। हम केवल चुनावी समय में नहीं, बल्कि पूरे पांच वर्षों तक जनता के साथ रहते हैं, उनकी हर जरूरत, हर समस्या को अपनी जिम्मेदारी मानते हैं।

भव्य स्वागत की तैयारी, मजबूत जनसमर्थन की बुनियाद:

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारी जितनी भव्य है, उतनी ही जमीन से जुड़ी और जन-भागीदारी से भरी हुई भी है। विधायक सौरभ श्रीवास्तव का यह अभियान न केवल साफ-सफाई की पहल थी, बल्कि यह एक संदेश था कि भाजपा कार्यकर्ता केवल नारों से नहीं, कर्मों से राजनीति करते हैं।

सशक्त टीम, संगठित प्रयास:

इस अभियान में भाजपा का जमीनी संगठन भी पूरी ताकत से जुड़ा।मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, पार्षद राज कुमार दास, भाजयुमो अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता (चंदू मोदी), बिहारी लाल श्रीवास्तव, अजित कुमार, रोहित गुप्ता, निशा देवी, संजय गुप्ता, ध्रुव वाल्मीकि, पिन्टु गुप्ता, अवधेश कुमार, महेश गुप्ता, किशन सिंह, नितेश गुप्ता, विवेक सिंह, राजकुमार, संदीप पाल, हिमांशु मिश्र, बबलू और कई अन्य कार्यकर्ता, जिन्होंने इसे आंदोलन का स्वरूप दिया।

यूपी खबर का विश्लेषण:

जहाँ राजनीति अक्सर वादों में उलझ जाती है, वहीं विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एक मिसाल कायम की है। जहाँ सेवा, संपर्क और समर्पण तीनों एक साथ चलते हैं। स्वच्छता अभियान से लेकर घर-घर संपर्क तक, यह एक ऐसा आयोजन बना जिसने सिर्फ एक मोहल्ला नहीं, पूरे वाराणसी में प्रेरणा की लहर दौड़ा दी।

काशी तैयार है अपने यशस्वी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए और यह तैयारी अब जनता और जनप्रतिनिधियों की साझी पहल बन चुकी है।

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बृज एन्क्लेव में आरोग्य मेले का किया शुभारंभ, दिखी जनकल्याण की मिसाल

वाराणसी: क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर तरुण पांडे ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

वाराणसी: उभरती एथलीट से चलती कार में गैंगरेप, मानवता हुई शर्मसार, 6 आरोपी गिरफ्तार

काशी के नमो घाट पर फिल्म जाट की टीम ने राम नवमी मनाई, सनी देओल और रणदीप हुड्डा ने की आरती

वाराणसी: नेहा शाह ने जेल अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार