स्वामी विवेकानंद जयंती: छात्रों ने रेत पर उकेरे विवेकानंद-शास्त्री के चेहरे, युवा दिवस पर नमन

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें और यूपी खबर के व्हाट्सएप्प ग्रुप को जॉइन करें।

Mon, 13 Jan 2025 02:51:58 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी : युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजन किए गए, जिसमें छात्रों और नागरिकों ने स्वामी विवेकानंद और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर के निजी संस्थाओं में इन महान व्यक्तित्वों को नमन किया गया।

बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने रैली का आयोजन किया और गंगा की रेत पर स्वामी विवेकानंद तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र उकेरे। इस दौरान छात्रों ने 'जय जवान और जय किसान' का नारा भी लिखा, जो दोनों नेताओं के योगदान को याद दिलाता है। एनएसयूआई के दृश्य कला संकाय के छात्रों ने रेतचित्र के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के भारत के सशक्तिकरण और शास्त्री जी के गांधी जी के मार्ग पर चलने के विचारों को प्रदर्शित किया।

स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर नदेसर स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। सेवाज्ञ संस्थानम् के बैनर तले वीडीए के मानद सदस्य अमरीश सिंह 'भोला' ने आरती की, जिसमें संतोष तिवारी, दिनेश दीक्षित और अभिषेक मिश्रा जैसे प्रमुख लोग शामिल हुए। इसके बाद छात्रों को स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने की शपथ दिलाई गई।

वहीं, कैंट स्थित पीएम श्री 39 जीटीसी विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक एके खरवार ने युवाओं को राष्ट्र की रीढ़ बताते हुए उन्हें स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रभूषण प्रकाश वर्मा ने विवेकानंद के शिकागो धर्म सम्मेलन की चर्चा करते हुए उन्हें युगपुरुष कहा।

इसके अतिरिक्त, श्रीशिव शक्ति सेवा फाउंडेशन द्वारा सेनपुरा मलिन बस्ती में 50 महिलाओं और सफाईकर्मियों को कंबल वितरित किए गए। संस्था की अध्यक्ष प्रीति रवि जायसवाल ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सलाहकार दिलीप खन्ना का जन्मदिन भी मनाया गया।

युवा दिवस के इन आयोजनों ने स्वामी विवेकानंद और शास्त्री जी के विचारों को न केवल याद किया, बल्कि उनका प्रचार-प्रसार भी किया, जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिली।

आजमगढ़: टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, वाराणसी में तैनात आरक्षी सहित छह गिरफ्तार, नगदी बरामद

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने 6 लाख के 16 चोरी हुए मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे, लोगों में खुशी

लखनऊ: सत्येंद्र बारी ने पीजीआई पहुंचकर शिवम मिश्रा की माता जी का जाना हाल

बीएचयू टेंडर घोटाले में बड़ा झटका: हाईकोर्ट ने आरोपी मनोज शाह को राहत देने से किया इनकार, याचिका भी खारिज

वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर कसी कमर, दिए सख्त निर्देश