वाराणसी: रामनगर रेस्टोरेंट संचालक ने किले के कर्मचारियों पर उत्पीड़न का लगाया आरोप, सीपी से न्याय की गुहार

रामनगर किला रोड पर रेस्टोरेंट संचालक संजय त्रिपाठी ने कुँवर अनंत नारायण सिंह और किले के कर्मचारियों पर उत्पीड़न, धमकाने और रेस्टोरेंट बंद करने के लिए जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है।

Thu, 13 Feb 2025 19:25:50 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर किला रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट के संचालक संजय त्रिपाठी ने किले के कर्मचारियों और कुँवर अनंत नारायण सिंह पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य पुलिस अधीक्षक (सीपी) से न्याय की गुहार लगाई है। संजय त्रिपाठी ने गुरुवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है और उनके रेस्टोरेंट को बंद करने के लिए जबरदस्ती की जा रही है।

संजय त्रिपाठी ने बताया कि वे पिछले 22 महीनों से रामनगर किले की दुकान में रेस्टोरेंट चला रहे हैं। हालांकि, उन्हें अब तक किराएदारी विलेख (लीज डीड) नहीं दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने किले के कर्मचारियों को 10 लाख रुपये से अधिक की राशि विभिन्न माध्यमों से भुगतान की, लेकिन कागजात नहीं दिए गए। इस मामले को लेकर वह पहले से ही न्यायालय में मुकदमा लड़ रहे हैं।

त्रिपाठी ने बताया कि 1 फरवरी को कुँवर अनंत नारायण सिंह के इशारे पर किले के सुरक्षा अधिकारी राजेश शर्मा, मनोज सेठ, अनिल यादव, अरविंद सिंह और अन्य आठ लोगों ने जबरदस्ती रेस्टोरेंट में घुसकर ताला तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए और उनके कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की गई। 8 फरवरी को फिर से किले के कर्मचारियों ने धमकी दी।

त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने तीन महीने का किराया रोक दिया था, क्योंकि उन्हें किराएदारी विलेख नहीं दिया गया था। उनका कहना था कि पहले कागजात मिलें, फिर वे भुगतान करेंगे। इसी को लेकर तनाव बढ़ गया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने जिन लोगों के माध्यम से दुकान ली थी, उन्हें हर महीने भुगतान किया जाता रहा, लेकिन कागजात नहीं दिए गए।

त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि किले के कर्मचारियों ने एक स्कूल की प्रिंसिपल के जरिए यह शिकायत दर्ज कराई कि रेस्टोरेंट में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ होती है। इसके अलावा, रेस्टोरेंट का पानी बंद कर दिया गया है और बिजली कटवाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि उनका रेस्टोरेंट चलाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वे सिर्फ अपना पैसा वापस चाहते हैं।

इस मामले ने रामनगर में खूब सुर्खियां बटोरी हैं और किले की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। खासकर कुँवर अनंत नारायण सिंह की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल यह भी है कि जब जगह किले की है, तो पैसे लेने वाले दूसरे लोग कैसे हो सकते हैं?

संजय त्रिपाठी ने मुख्य पुलिस अधीक्षक से इस मामले में हस्तक्षेप करने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ न्याय चाहते हैं और उनके साथ हो रहे उत्पीड़न को रोका जाए।

इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह मामला स्थानीय स्तर पर गर्माया हुआ है और लोगों की नजरें अब पुलिस और प्रशासन की तरफ हैं।

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बृज एन्क्लेव में आरोग्य मेले का किया शुभारंभ, दिखी जनकल्याण की मिसाल

वाराणसी: क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर तरुण पांडे ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

वाराणसी: उभरती एथलीट से चलती कार में गैंगरेप, मानवता हुई शर्मसार, 6 आरोपी गिरफ्तार

काशी के नमो घाट पर फिल्म जाट की टीम ने राम नवमी मनाई, सनी देओल और रणदीप हुड्डा ने की आरती

वाराणसी: नेहा शाह ने जेल अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार