
Sun, 13 Apr 2025 11:01:59 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
प्रयागराज: तीर्थ की नगरी के धूमनगंज थाना क्षेत्र की प्रतिष्ठित कालिंदीपुरम स्थित मौसम विहार कॉलोनी उस समय सनसनी के माहौल में तब्दील हो गई, जब एक हाईप्रोफाइल फ्लैट से गोलियों की आवाज सुनाई दी और चंद ही मिनटों में पूरा इलाका अफरा-तफरी में बदल गया। एक संभ्रांत परिवार में रिश्तों की गरिमा उस वक्त तार-तार हो गई, जब एक बेटे ने अपने पिता को एक फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में एक महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। महिला की पहचान एक कथित कॉलगर्ल के रूप में हुई है। इसके बाद जो कुछ हुआ, वह न सिर्फ दिल दहला देने वाला था, बल्कि समाज की उस परत को भी उजागर कर गया, जो बाहर से सभ्यता का मुखौटा ओढ़े रहती है लेकिन भीतर से सड़न का शिकार होती जा रही है।
शनिवार को दिन के करीब 11 बजे 21 वर्षीय देवांश अपने पिता विवेक के किराए के फ्लैट पर अचानक पहुंचा। विवेक एक दवा कारोबारी हैं और चार साल पहले पत्नी और तीन बच्चों से अलग होकर सोसाइटी के भीतर ही एक अन्य फ्लैट में अकेले रह रहे थे। जब देवांश ने फ्लैट का दरवाजा खोला, तो उसके होश उड़ गए। सामने पिता एक अज्ञात युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद थे। पिता को इस अवस्था में देख बेटा गुस्से से तमतमा उठा और कहासुनी शुरू हो गई। जल्द ही बहस मारपीट में बदल गई और शोर-शराबा सुनकर विवेक की पत्नी पूजा, छोटा बेटा वेदांश और बेटी सृष्टि भी मौके पर पहुंच गए।
पूरे परिवार ने एक सुर में उस युवती का विरोध किया और विवेक से उसके साथ संबंध तोड़ने को कहा। लेकिन इसका परिणाम हिंसा के रूप में सामने आया। विवेक ने न केवल अपनी पत्नी पूजा को पीटा, बल्कि बेटी और छोटे बेटे को भी बुरी तरह मारने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि जब बड़ा बेटा देवांश अपने पिता को रोकने की कोशिश कर रहा था, तब विवेक ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और देवांश पर गोली चला दी। गोली सीधे उसके पैर में जा लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
गोलियों की आवाज सुनकर सोसाइटी में हड़कंप मच गया। लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और घायल देवांश को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं मौके का फायदा उठाकर युवती वहां से फरार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दवा कारोबारी विवेक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल और एक रिवॉल्वर भी जब्त कर ली है।
पीड़ित पत्नी पूजा ने धूमनगंज थाने में अपने पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पूजा का कहना है कि यह युवती उनके परिवार की बर्बादी की वजह बन चुकी है। विवेक ने इस युवती के चक्कर में अपने तीनों बच्चों की परवरिश, पढ़ाई और पूरे घर के खर्च से मुंह मोड़ लिया। कई बार समझाने के बाद भी जब विवेक ने संबंध खत्म नहीं किए तो उन्होंने खुद को और बच्चों को अलग कर लिया। चार साल से विवेक उसी कॉलोनी में अलग किराए पर रह रहे थे, लेकिन शनिवार की यह घटना सब्र के बांध को तोड़ गई।
इस मामले ने समाज में रिश्तों की डोर को लेकर एक गंभीर बहस को जन्म दे दिया है। जब एक पिता अपनी संतानों की सुरक्षा की जगह उन पर ही बंदूक तान दे, तो यह सिर्फ एक पारिवारिक झगड़ा नहीं रह जाता, बल्कि सामाजिक सोच, मूल्यों और नैतिकता के विघटन की भयावह तस्वीर पेश करता है।
फिलहाल पुलिस आरोपी विवेक से पूछताछ कर रही है और फरार युवती की तलाश में जुटी है। पूरे इलाके में इस सनसनीखेज घटना की चर्चा जोरों पर है। मौसम विहार की चुप गलियों में अब सिर्फ एक सवाल गूंज रहा है। आखिर एक पिता इतना अंधा कैसे हो सकता है कि वह अपनी ही संतान पर गोली चला दे।