Wed, 26 Mar 2025 16:47:13 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
प्रयागराज: बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नंबर दो के सामने न्यू कैंट एरिया में स्थित कमांडर वर्क्स इंजीनियर (CWE) कंपाउंड में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं और पूरा इलाका धुएं के गुबार से घिर गया। आग परिसर में बने एक मंदिर से शुरू हुई और तेजी से फैल गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
आग लगते ही कर्मचारियों और जवानों ने शुरू किया बचाव कार्य
घटना के दौरान परिसर में मौजूद कर्मचारी और सेना के जवान तुरंत हरकत में आए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। स्थानीय लोगों ने भी स्थिति को गंभीर होते देख आग बुझाने में मदद की। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई।
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और सेना के दो वाहन मौके पर पहुंचे
आग की भयावहता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और सेना के दो विशेष वाहन तुरंत मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सेना के जवानों ने भी राहत कार्य में पूरा सहयोग दिया।
किस वजह से लगी आग? वजह अभी स्पष्ट नहीं
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह जनरेटर की चिंगारी या कूड़े के ढेर में लगी आग की वजह से हो सकता है। हालांकि, प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है।
हाईकोर्ट और कैंट क्षेत्र में हड़कंप
घटना के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट और कैंट क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हाईकोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में वकील, कर्मचारी और आम लोग मौजूद थे, जिन्होंने धुएं का गुबार उठता देखा। राहत की बात यह रही कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
प्रशासन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
फायर ब्रिगेड और सेना की त्वरित कार्रवाई की वजह से स्थिति नियंत्रण में आ गई और कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आग की घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता बरतें और ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।