Tue, 01 Apr 2025 09:23:30 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
नई दिल्ली: नया वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं। इन बदलावों का असर आम जनता की जेब से लेकर कारोबारियों तक पर पड़ेगा। 1 अप्रैल से लागू होने वाले इन नए नियमों में गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती, नई टैक्स नीति, कारों की बढ़ी हुई कीमतें और बैंकिंग नियमों में संशोधन जैसे अहम फैसले शामिल हैं। आइए जानते हैं इन 10 बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से—
1. कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ ₹44.50 तक सस्ता
तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत ₹1803 से घटकर ₹1762 हो गई है। वहीं, कोलकाता में यह सिलेंडर ₹1913 से ₹1868.50 पर आ गया है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
2. अब 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स
न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा, नौकरीपेशा लोगों के लिए 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़ने पर यह सीमा 12.75 लाख रुपये हो जाएगी। हालांकि, पुरानी टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
3. महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) योजना हुई बंद
महिलाओं के लिए चलाई गई महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) योजना की समय सीमा 31 मार्च 2025 को समाप्त हो गई। इस स्कीम में 7.5% वार्षिक ब्याज दर पर अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता था।
4. कार खरीदना हुआ महंगा
मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया और होंडा ने अपने वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं। मारुति सुजुकी की गाड़ियां अब 4% तक महंगी हो गई हैं। हर मॉडल के हिसाब से कीमतों में अलग-अलग वृद्धि हुई है।
5. इनएक्टिव मोबाइल नंबरों पर नहीं चलेगा UPI
अगर आपके बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है, तो अब उस पर UPI ट्रांजैक्शन संभव नहीं होगा। ऐसे नंबरों को UPI सिस्टम से हटा दिया जाएगा, जिससे पेमेंट करने में दिक्कत हो सकती है।
6. वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज से आय पर दोगुनी छूट
अब वरिष्ठ नागरिकों को बैंक और पोस्ट ऑफिस से मिलने वाली ब्याज की आय पर 50,000 रुपये की बजाय 1 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलेगी। इससे उन्हें ज्यादा बचत का लाभ मिलेगा।
7. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) शुरू
केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की शुरुआत की है। इसके तहत कम से कम 25 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी अपने अंतिम 12 महीनों के औसत मूल वेतन के 50% के बराबर पेंशन के हकदार होंगे। इसमें न्यूनतम पेंशन 10,000 रुपये प्रति माह तय की गई है।
8. यूलिप (ULIP) पर लगेगा कैपिटल गेन टैक्स
यदि यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) का सालाना प्रीमियम 2.5 लाख रुपये से अधिक है, तो इसे अब कैपिटल एसेट माना जाएगा और उस पर कैपिटल गेन टैक्स लगेगा।
12 महीने से ज्यादा की अवधि रखने पर 12.5% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स
12 महीने से कम अवधि रखने पर 20% शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG) टैक्स
9. बैंकिंग नियमों में बदलाव
SBI, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक सहित कई बैंकों ने मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब मिनिमम बैलेंस की सीमा इस बात पर निर्भर करेगी कि आपका खाता शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण इलाके में स्थित है। इससे कम बैलेंस होने पर जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
10. हवाई यात्रा होगी सस्ती, ATF के दाम घटे
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में ₹6,064.10 प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है। इससे हवाई यात्रा सस्ती होने की संभावना है। चेन्नई में ATF की नई कीमत ₹92,503.80 प्रति किलोलीटर हो गई है।
1 अप्रैल- 2025 से लागू होने वाले इन 10 बड़े बदलावों का असर आम लोगों की वित्तीय स्थिति पर सीधा पड़ेगा। जहां एक ओर टैक्स छूट और पेंशन स्कीम राहत देंगी, वहीं कारों की बढ़ी कीमतें और बैंकिंग नियमों में बदलाव नई चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं। इसलिए, इन परिवर्तनों के अनुरूप अपनी वित्तीय योजना बनाना समझदारी होगी।