कानपुर: विधायक सुरेंद्र मैथानी ने रावतपुर गांव में नाली और इंटरलॉकिंग रोड का किया लोकार्पण

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें और यूपी खबर के व्हाट्सएप्प ग्रुप को जॉइन करें।

Sun, 12 Jan 2025 17:11:17 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

कानपुर: गोविंदनगर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने रावतपुर गांव में कैलाश नगर पुलिया से मंदिर तक बनाए गए नाली व इंटरलॉकिंग रोड का आज लोकार्पण किया। इस परियोजना की कुल लागत 3.50 लाख रुपये है।

भाजपा विधायक मैथानी ने इस अवसर पर बताया कि विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई सड़कों का निर्माण किया गया है, जिससे स्थानीय जनता को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा,"आज का यह लोकार्पण स्थानीय निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सड़क के बन जाने से राहगीरों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा,और बच्चों को चोटिल होने से भी सुरक्षित रखा जा सकेगा।"

इस अवसर पर कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया,जिनमें राजू त्रिपाठी, श्याम सिंह, अर्जुन सिंह, राम शंकर, शिवम कुमार,राजकुमार,रमेश वर्मा और आदित्य दिवाकर आदि प्रमुख थे।

सड़क के निर्माण से क्षेत्र की विकास यात्रा को नई गति मिलेगी और स्थानीय जनता के जीवन स्तर में सुधार होगा।

आजमगढ़: टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, वाराणसी में तैनात आरक्षी सहित छह गिरफ्तार, नगदी बरामद

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने 6 लाख के 16 चोरी हुए मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे, लोगों में खुशी

लखनऊ: सत्येंद्र बारी ने पीजीआई पहुंचकर शिवम मिश्रा की माता जी का जाना हाल

बीएचयू टेंडर घोटाले में बड़ा झटका: हाईकोर्ट ने आरोपी मनोज शाह को राहत देने से किया इनकार, याचिका भी खारिज

वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर कसी कमर, दिए सख्त निर्देश