बुलंदशहर: पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल न देने पर मैनेजर की गोली मारकर हत्या

बुलंदशहर के सावन फिलिंग स्टेशन पर दो बाइक सवार युवकों ने 200 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद बोतल में पेट्रोल मांगा, मना करने पर मैनेजर राजू शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी।

Thu, 10 Apr 2025 13:36:24 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। इंसानियत को शर्मसार करती इस घटना में महज एक नियम पालन करने की कीमत एक पेट्रोल पंप मैनेजर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

‘पेट्रोल की बोतल नहीं दी... तो गोलियों की बौछार कर दी’

सिकंदराबाद ककोड़ मार्ग पर स्थित सावन फिलिंग स्टेशन पर रात करीब 10 बजे एक काली रात बनकर आई। बाइक पर सवार दो युवक आए और 200 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद बोतल में पेट्रोल की मांग करने लगे। नियम अनुसार सेल्समैन दयानंद शर्मा ने मना किया, तो बात बहस और गाली-गलौज तक पहुंच गई।

हालात बिगड़ते देख दयानंद ने दोनों को पेट्रोल पंप मैनेजर राजू शर्मा (28) के पास भेजा। लेकिन वहां पहुंचते ही इन युवकों ने वह कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।

चार गोलियां... और जिंदगी का अंत

गुस्से में आग-बबूला बदमाशों ने पहले मैनेजर से बदसलूकी की, फिर सेल्समैन अरुण शर्मा को धक्का देकर गिराया और झट से पिस्टल निकालकर मैनेजर पर चार राउंड फायर झोंक दिए। दो गोलियां राजू शर्मा के सीने में, दो हाथ में लगीं। वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े।

इधर वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक हवा में उड़ते हुए मौके से फरार हो गए। घबराए स्टाफ ने तुरंत पेट्रोल पंप मालिक राहुल शर्मा को सूचना दी और राजू शर्मा को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन... मौत उनसे पहले पहुंच चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजू ने दम तोड़ दिया।

इलाके में पसरा मातम, आक्रोशित जनता

घटना की सूचना पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ पूर्णिमा सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है, वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया, "घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

एक सवाल... क्या नियम का पालन करना मौत की सजा बन गया है?

यह घटना केवल एक हत्या नहीं, बल्कि सिस्टम और समाज के उस डरावने आईने को दिखाती है जहां नियम मानने वालों को गोलियों से जवाब मिलता है। एक जिम्मेदार कर्मचारी जिसने कानून का पालन किया, आज वो जिंदा नहीं है।

‘राजू शर्मा’ अब नहीं हैं, लेकिन सवाल खड़े कर गए हैं...

✅कब तक नियम पालन करने वाले डरते रहेंगे?

✅क्या कानून के नाम पर गुंडई का राज चलेगा?

✅क्या अब पेट्रोल पंप भी महफूज नहीं


यूपी खबर की मांग: दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और पेट्रोल पंप कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगवा वार्ड में किया जनसंपर्क, योजनाओं से कराया अवगत

लखनऊ: योगी सरकार का पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का होगा पुनर्गठन

वाराणसी: केके गुप्ता बने रामनगर विद्युत उपकेंद्र के नए एसडीओ, नवदीप कुमार का हुआ तबादला

वाराणसी: आंगनबाड़ी भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा, आठ कार्यकत्रियों की नियुक्ति पर तत्काल रोक

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया रामनगर में जनसंपर्क, सुनीं नागरिकों की समस्याएं