वाराणसी: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, काशी तमिल संगमम में होंगे शामिल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा वाराणसी पहुंचे, जहां काशी तमिल संगमम में शामिल होंगे, बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे, और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

Fri, 21 Feb 2025 15:20:28 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली से काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर पदार्पण किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाजपा अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और भाजपा जिंदाबाद के नारों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, मंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र,नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, पूनम मौर्या, सुरेश सिंह, नवीन कपूर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे।

नड्डा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काशी तमिल संगमम समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही वाराणसी के जनप्रतिनिधियों और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

इसके अलावा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में नड्डा सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में वाराणसी में मेडिकल कॉलेज के लिए योगी सरकार द्वारा जारी किए गए 400 करोड़ के बजट की समीक्षा की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं पर भी चर्चा होगी।

समीक्षा बैठक के बाद दोपहर 3:35 बजे नड्डा बाबा विश्वनाथ के दरबार में माथा टेकेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भाग लेंगे। समारोह में उनकी उपस्थिति से कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमूह में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

नड्डा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद देर शाम 7:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनके इस दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और ऊर्जा का संचार हुआ है।

जौनपुर: शीतला धाम में पुलिसकर्मी द्वारा जूते पहनकर घूमने से श्रद्धालुओं में आक्रोश, मंदिर की मर्यादा भंग

वाराणसी: गश्त में लापरवाही बरतने पर 11 दरोगा समेत 16 पुलिसकर्मी निलंबित, कमिश्नर की सख्त कार्रवाई!

बागपत: एटीएम से 5.26 करोड़ की चोरी, पुलिस ने जमीन में गड़े करोड़ों किए बरामद, दो गिरफ्तार

वाराणसी: मरूई गांव में बाइक सवार बदमाशों ने पान विक्रेता पर की फायरिंग, इलाके में दहशत

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बृज एन्क्लेव में आरोग्य मेले का किया शुभारंभ, दिखी जनकल्याण की मिसाल