Thu, 10 Apr 2025 14:11:35 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
कानपुर: भाजपा के गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन बुधवार को पनकी के राहुल कैसल गेस्ट हाउस में हुआ। इसमें विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने कार्यकर्ताओं का देवों की तरह सम्मान करके उनका उत्साह बढ़ाया। उन पर फूलों की वर्षा की। साथ ही सम्मान पत्र भी दिए। कहा कि आप जैसे जुझारू कार्यकर्ताओं के बल पर ही आज गोविंदनगर प्रदेश की एक आदर्श विधानसभा बनने जा रही है। इस क्षेत्र में जितने विकास कार्य हुए हैं, प्रदेश की किसी भी विधानसभा क्षेत्र में शायद ही हुए हों।
गिनाए विकास कार्य, अब तक छह पुल, दो बनने की ओर
सम्मेलन में विधायक मैथानी ने क्षेत्र के विकास कार्य भी गिनाए। कहा कि यहां अब तक छह पुलों के निर्माण से जनता को बहुत राहत मिली है। सातवां दादानगर का समानांतर पुल जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। मरियमपुर से सचान चौराहे तक ओवरब्रिज बनने की शुरुआत भी जल्द होने वाली है। बिजली, पानी, सड़क से जुड़े तमाम काम हुए हैं। इन सबके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद तो है ही, कार्यकर्ताओं की मेहनत के बगैर भी यह संभव नहीं था। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अगले चुनावों में जीत का मंत्र भी दिया। कहा कि इसके लिय़े हर बूथ का मजबूत होना जरूरी है। बूथ जीते तो समझो चुनाव जीते।
देवतुल्य कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी
विधायक ने कहा कि हमारे देवतुल्य कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी है, जिनके अथक परिश्रम से ही आज हम भारत माता की जय के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं और देश विश्व गुरू बनने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक विचारों से ओतप्रोत हमारी सरकार जनसेवा के लिए ही स्थापित हुई है। इसके लिए सभी सक्रिय सदस्य एवं सभी कार्यकर्ताओं का वंदन और अभिनंदन है।
हमारे लिए तो महिला, युवा, किसान, गरीब ही चार जातियां
विधायक ने कहा कि हमें गर्व है कि एक तरफ हमारी मोदी- योगी सरकार कानपुर में भी गरीब और जरूरतमंदों को समर्पित हो रही है तो दूसरी तरफ कानपुर के विकास में चार चांद लगाते हुए महिला, युवा, किसान और गरीबों के उत्थान में जीजान से जुटी है। उन्होंने यह कहकर विपक्षियों पर भी निशाना साधा कि ये लोग जातियों के नाम पर समाज में जहर घोल रहे हैं, जबकि हमारी सरकार के लिए महिला, युवा, किसान और गरीब ही चार जातियों के रूप में सामने हैं। हमारा सारा ध्यान इन्हीं के उत्थान पर है।
ठप हैं गुंडागर्दी और अपहरण उद्योग
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, नौकरियों की दिशा में अभूतपूर्व काम हो रहे हैं। कानून व्यवस्था नियंत्रित होने से अपहरण उद्योग ठप हैं। गुंडागर्दी एवं मकानों दुकानों पर कब्जे, लूटखसोट, बैंक रॉबरी आदि समाप्त हो चुकी हैं। व्यापारियों तथा उद्योगों तथा उद्यमियों का भरोसा बढ़ा है। इसी का नतीजा है कि अब तक कानपुर में 87000 करोड़ रुपए से ज्यादा का एमओयू साइन हो चुका है, जिसमें ज्यादातर कार्य, शिलान्यास व भूमि पूजन के साथ प्रारंभ हो गए हैं। गोविंदनगर क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। गरीबों की बस्तियों का विकास युद्ध स्तर पर हो रहा है। पार्क, सीवर लाइन, पेयजल, सड़क, बिजली, एलिवेटेड ट्रैक, मेट्रो सहित शिक्षा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्था भी दुरुस्त हुई है। क्षेत्र, टीबी और कुपोषण से लगभग मुक्त हो चुका है।
विकसित भारत की यात्रा का भी किया जिक्र
विधायक मैथानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा के बारे में भी बताया। साथ ही सक्रिय सदस्यों को पार्टी की पंच निष्ठाओं के पालन की सीख भी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि खुद को मोदी-योगी का दूत समझकर जनहित के कामों में जुटे रहें।
कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल दिक्षित जी ने की एवं संचालन अनुपम मिश्रा एवं अमित बाथम ने किया तथा उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से सांसद रमेश अवस्थी जी, महापौर प्रमिला पांडे एवं विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं अरुण पाठक एवं सोमनारायण शुक्ला एवं रवींद्र पाटनी एवं दीपक सिंह एवं अवधेश सोनकर एवं शिव शंकर सैनी एवं अखिलेश बाजपेई एवं डॉ विजय पटेल एवं अजय राय एवं सुमित पावा एवं दीपक शुक्ला एवं आरती त्रिपाठी पूनम कपूर जी,आदि लोग प्रमुख रूप से थे।