Thu, 24 Apr 2025 18:52:01 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी,24 अप्रैल 2025: "हर बच्चा पढ़ेगा, तभी देश बढ़ेगा" इसी संदेश के साथ श्री प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, रामनगर, वाराणसी में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “सर्व शिक्षा अभियान” के अंतर्गत "विशेष नामांकन अभियान" के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई, जो रामनगर के शास्त्री चौक तक निकाली गई। छात्रों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर, नारे लगाते हुए शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया। “बेटा-बेटी एक समान, शिक्षा से हो जीवन महान”, जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।
रैली के उपरांत आयोजित सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडे ने कहा—
"‘स्कूल चले हम’ अभियान केवल एक सरकारी पहल नहीं, यह एक सामाजिक आंदोलन है। हर बच्चा विद्यालय पहुंचे, यही हमारा संकल्प है। शिक्षा ही वह साधन है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर और समाज को सशक्त बनाता है। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।"
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्षद श्री रामकुमार यादव ने भी अभियान की सराहना करते हुए कहा—
"आज का यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि समाज शिक्षा के प्रति जागरूक हो रहा है। हम सबका यह दायित्व है कि अपने आस-पास के बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। जब हर बच्चा स्कूल जाएगा, तभी हमारा देश सशक्त और समृद्ध बनेगा।"
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित समुदाय के बीच शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जन-जागरूकता को बढ़ावा दिया गया।
स्कूल चले हम अभियान का महत्व:
यह अभियान बच्चों के अनिवार्य और निशुल्क शिक्षा के अधिकार को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार द्वारा चलाया गया यह अभियान विशेष रूप से उन बच्चों को ध्यान में रखकर संचालित किया जाता है जो किसी कारणवश विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। यह अभियान न केवल नामांकन बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि सामाजिक समावेशन, लिंग समानता और बाल अधिकारों को भी मजबूती प्रदान करता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्रगण एवं कंपोजिट विद्यालय रामनगर के प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहे।