वाराणसी: राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे काशी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे, जहाँ बाबतपुर हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके काशी दौरे की सफलता की कामना की।

Wed, 05 Mar 2025 22:43:52 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: असम के राज्यपाल और काशी के लाल के रूप में विख्यात लक्ष्मण आचार्य अपने तीन दिवसीय दौरे पर परिवार के साथ काशी पहुंचे। उनके आगमन पर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

राज्यपाल आचार्य के स्वागत में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्वागत समिति में प्रमुख रूप से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, डॉ. अशोक राय, मधुकर पांडेय, उमाशंकर यादव, अरविंद सिंह और शैलेश पांडेय शामिल थे। शैलेश पांडेय भाजपा के प्रोटोकॉल प्रभारी और क्षेत्र उपाध्यक्ष (किसान मोर्चा) के रूप में भी उपस्थित रहे।

लक्ष्मण आचार्य के काशी आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। उनके स्वागत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं अर्पित कीं और उनके काशी दौरे की सफलता की कामना की।

राज्यपाल आचार्य ने काशी आगमन पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि काशी उनके लिए हमेशा से एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र रही है। उन्होंने कहा, काशी की मिट्टी और यहां के लोगों से मेरा गहरा नाता रहा है। यहां आकर मैं हमेशा नई ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त करता हूं।

लक्ष्मण आचार्य के इस दौरे के दौरान उनके कार्यक्रमों में काशी के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थानों का दौरा शामिल है। साथ ही, वह स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चाएं भी करेंगे।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल आचार्य के काशी दौरे को एक ऐतिहासिक पल बताया और कहा कि उनका मार्गदर्शन पार्टी के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहा है। उनके इस दौरे से काशी के विकास और प्रगति को नई दिशा मिलेगी।

लक्ष्मण आचार्य के काशी दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह है। उनके आगमन से काशी की सांस्कृतिक और राजनीतिक गतिविधियों में नई गति आने की उम्मीद है।

बागपत: एटीएम से 5.26 करोड़ की चोरी, पुलिस ने जमीन में गड़े करोड़ों किए बरामद, दो गिरफ्तार

वाराणसी: मरूई गांव में बाइक सवार बदमाशों ने पान विक्रेता पर की फायरिंग, इलाके में दहशत

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बृज एन्क्लेव में आरोग्य मेले का किया शुभारंभ, दिखी जनकल्याण की मिसाल

वाराणसी: क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर तरुण पांडे ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

वाराणसी: उभरती एथलीट से चलती कार में गैंगरेप, मानवता हुई शर्मसार, 6 आरोपी गिरफ्तार