आगरा: प्रेम प्रसंग में युवक संदूक में छिपा, ग्रामीणों ने की पिटाई, उतरा आशिकी का भूत

आगरा के फतेहाबाद में एक महिला के घर में संदूक में छिपे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा और उसकी पिटाई की, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया, युवक बहा तहसील का रहने वाला है।

Tue, 22 Apr 2025 11:50:37 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

आगरा: फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक महिला से मिलने आया उसका प्रेमी घरवालों की नजर में उस समय आ गया जब महिला के जेठ ने बेडरूम से पुरुष की आवाज सुनी। शक होने पर घर के अन्य सदस्यों को बुलाया गया और जब दरवाजा खुलवाया गया, तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

दरअसल, घर में मौजूद महिला ने दरवाजा खटखटाए जाने पर अपने प्रेमी को कमरे में रखे एक बड़े संदूक में कपड़ों के बीच छिपा दिया था। जब परिवार के सदस्यों ने पूरे कमरे की तलाशी ली और कुछ नहीं मिला, तभी महिला के जेठ की नजर संदूक पर पड़ी। संदूक की एक कुंडी अंदर से बंद थी, जो संदेह का कारण बनी। जब संदूक खोला गया तो उसमें प्रेमी बिना कपड़ों के छिपा मिला।

यह नजारा देखकर गुस्साए परिजनों ने युवक की थप्पड़ों और डंडों से जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे कपड़े पहनाकर घर के बाहर लाया गया, जहां गांव के अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी युवक को बुरी तरह पीटा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए युवक का नाम अजय है, जो बहा तहसील का रहने वाला है। पूछताछ में अजय ने बताया कि पीड़िता का पति उसका पुराना मित्र है और दोनों ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। लगभग पांच साल पहले, वह अपने मित्र के साथ पहली बार उसके घर आया था। इसी दौरान महिला से उसकी जान-पहचान हुई, जो समय के साथ प्रेम संबंध में बदल गई।

अजय ने खुलासा किया कि पांच साल से वह महिला के साथ प्रेम संबंध में है। जब भी महिला का पति घर से बाहर रहता, वह उसे फोन कर बुला लेती थी। अजय ने बताया कि उस दिन भी महिला ने सुबह से ही उससे संपर्क किया था और बताया था कि उसके पति घर पर नहीं हैं। इसी सूचना पर वह शाम को बाइक से गांव पहुंचा और रात करीब 11:30 बजे महिला ने मुख्य दरवाजा खोलकर उसे अंदर बुला लिया।

रात का समय था और परिवार के अन्य सदस्य खाना खाकर सो चुके थे। कुछ घंटों बाद, रात करीब 1 बजे, महिला का जेठ पानी पीने के लिए उठा। उसी दौरान उसने महिला के कमरे से एक पुरुष की आवाज सुनी, जिससे उसे शक हुआ। जेठ ने तुरंत अन्य घरवालों को जगाया और सभी ने मिलकर दरवाजा खटखटाया। महिला ने प्रेमी को जल्दी से संदूक में छिपाया और दरवाजा खोल दिया।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान महिला ने कुछ नहीं बताया, जिससे संदेह और बढ़ गया। घरवालों ने बिस्तर और कमरे के अन्य हिस्सों में युवक को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। तभी संदूक पर नजर गई, जिसकी कुंडी अंदर से बंद थी। संदूक खोलने पर पूरे परिवार के सामने युवक निर्वस्त्र अवस्था में मिला।

इसके बाद गुस्साए परिवारजनों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। युवक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसे कपड़े पहनाकर बाहर लाया गया, जहां गांववालों ने भी उसकी पिटाई की। अंततः पुलिस को बुलाया गया और आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया।

फतेहाबाद थाने के इंस्पेक्टर डीपी तिवारी ने बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि किसी भी विवाद की स्थिति में कानून को हाथ में न लें और तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस घटना ने गांव में काफी हलचल मचा दी है और फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आगरा: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में जेठानी की जल कर दर्दनाक मौत, देवरानी घायल

मथुरा: संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के समय में बदलाव, अब सुबह 4 बजे से होगी पदयात्रा

आगरा: प्रेम प्रसंग में युवक संदूक में छिपा, ग्रामीणों ने की पिटाई, उतरा आशिकी का भूत

वाराणसी: ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर, बढ़ते विरोध ने लिया उग्र रूप

वाराणसी: कौशल राज शर्मा बने सीएम योगी के सचिव, एस. राजलिंगम बने मंडलायुक्त, सत्येन्द्र कुमार बने जिलाधिकारी