आगरा: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में जेठानी की जल कर दर्दनाक मौत, देवरानी घायल

आगरा के शमशाबाद में सैयां-इरादतनगर मार्ग पर बीकापुर नहर के पास ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।

Tue, 22 Apr 2025 12:13:36 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

आगरा: शमशाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को दहला दिया। सैयां-इरादतनगर मार्ग पर बीकापुर नहर के पास ओवरटेक के दौरान एक ट्रक ने सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार महिलाओं में से एक की मौके पर ही अत्यंत दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूटी सवार महिला ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई और लगभग 200 मीटर तक गाड़ी के साथ घिसटती चली गई। दुर्घटना का मंजर इतना भयावह था कि महिला का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, सिर का आधा हिस्सा गायब हो गया था और आंखें तक बाहर आ गई थीं।

टक्कर के बाद स्कूटी में आग लग गई और महज 15 मिनट के भीतर पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। हादसे के वक्त स्कूटी पर दो महिलाएं सवार थीं। जेठानी रजनी (31) और उनकी देवरानी मंजू (30)। आग की चपेट में आने के कारण रजनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मंजू टक्कर के बाद कुछ दूर जाकर गिर गई, जिससे उसकी जान बच गई। मंजू को गंभीर हालत में इलाज के लिए आगरा के एसएन इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद निवासी रजनी अपनी देवरानी मंजू के साथ सोमवार सुबह करीब 8 बजे इरादत नगर के माता मंदिर दर्शन के लिए गई थीं। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद दोनों शाम करीब 4:30 बजे घर लौट रही थीं। तभी बीकापुर नहर के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने ओवरटेक के प्रयास में उनकी स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों महिलाएं स्कूटी समेत ट्रक के अगले हिस्से में फंस गईं। मंजू किसी तरह कुछ दूरी तक घिसटने के बाद ट्रक से अलग हो गई, जबकि रजनी ट्रक के साथ फंसी रह गई और स्कूटी में लगी आग की चपेट में आ गई।

मंजू ने बताया कि ट्रक में फंसे रहने के दौरान ही स्कूटी में आग लग गई थी, जिससे उनके हाथ-पैर झुलस गए। साथ ही घसीटने के कारण उनके सिर में भी गंभीर चोट आई। हादसे के बाद रजनी का शव जलती स्कूटी के पास करीब 15 मिनट तक पड़ा रहा। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कपड़े से ढककर कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घायल मंजू को तत्काल उपचार के लिए एसएन अस्पताल भिजवाया।

रजनी और मंजू पिछले तीन वर्षों से हर सोमवार माता के मंदिर दर्शन के लिए जाती थीं। रजनी के पति अजब सिंह गुजरात में हलवाई का काम करते हैं, जबकि मंजू के पति ललित एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उल्लेखनीय है कि अजब सिंह की रजनी से दूसरी शादी थी और रजनी के दो छोटे बच्चे भी हैं। इस हादसे ने उनके पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है।

हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर दोनों ट्रकों को ट्रेस कर लिया है और उनकी तलाश में टीमें रवाना कर दी गई हैं। इंस्पेक्टर शमशाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। मृतका रजनी के जेठ धर्मवीर ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की और पुलिस को पूरी जानकारी दी। परिजनों ने थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी सामने आया है कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने काफी देर तक सड़क पर जाम लगने से बचाने के लिए प्रयास किया और पुलिस के आने तक स्थिति को संभाला। इस बीच, इलाके में गमगीन माहौल बना हुआ है और लोगों में भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है और आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

आगरा: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में जेठानी की जल कर दर्दनाक मौत, देवरानी घायल

मथुरा: संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के समय में बदलाव, अब सुबह 4 बजे से होगी पदयात्रा

आगरा: प्रेम प्रसंग में युवक संदूक में छिपा, ग्रामीणों ने की पिटाई, उतरा आशिकी का भूत

वाराणसी: ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर, बढ़ते विरोध ने लिया उग्र रूप

वाराणसी: कौशल राज शर्मा बने सीएम योगी के सचिव, एस. राजलिंगम बने मंडलायुक्त, सत्येन्द्र कुमार बने जिलाधिकारी