UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

अहमदाबाद: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रनों से हराया, सीरीज 3-0 से जीती

अहमदाबाद: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रनों से हराया, सीरीज 3-0 से जीती

अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की, शुभमन गिल का शतक और हार्दिक पंड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन निर्णायक रहा।

अहमदाबाद:अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. उनका यह फैसला मैच के पहले ही ओवर में बढ़िया प्रतीत हुआ क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मगर उसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ाते हुए 116 रनों की साझेदारी कर डाली. वहीं गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 104 रन जोड़े. विराट कोहली ने 52 रन और अय्यर 78 रनों का योगदान दिया.

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से बढ़िया लय में दिखे हैं. उन्होंने पहले मैच में 87 रन, फिर कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले में 60 रन बनाए थे. आखिरकार तीसरे मैच में वो अपने वनडे करियर का 7वां शतक पूरा करने में सफल रहे. वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने यह कारनामा केवल 50 पारियों में कर दिखाया है.

भारतीय बल्लेबाजों ने पहले स्कोरबोर्ड पर 356 रनों का विशाल स्कोर लगाया और बाकी काम गेंदबाजों ने पूरा कर दिया. फिल साल्ट और बेन डकेट नियमित रूप से सीरीज में इंग्लैंड को बढ़िया शुरुआत दिलाते रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा सके हैं. इस बार दोनों के बीच 60 रन की सलामी साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज ऐसे हावी हुए कि 154 के स्कोर तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Thu, 13 Feb 2025 09:57 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: cricket news india vs england shubman gill

Category: sports cricket

LATEST NEWS