UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में, महाकुंभ से लौट रहे एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें पति-पत्नी और दो छोटे बच्चे शामिल हैं, यह हादसा फतेहाबाद के पास हुआ।

फतेहाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार महाकुंभ से दिल्ली लौट रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रहने वाले ओमप्रकाश आर्य अपनी पत्नी पूर्णिमा बिटिया आहना और बेटे विनायक के साथ महाकुंभ से अपने घर दिल्ली के लिए लौट रहे थे।
फतेहाबाद के पास उनकी कार अनियंत्रित हो कर आधी रात को एक बजे के करीब डिवाइडर से टकराते हुए दूसरे लेन में तेज रफ्तार आती हुए ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चारों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हादसा ड्राइवर को नींद आने या सड़क पर पर्याप्त रोशनी न होने के कारण हुआ हो सकता है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

मृतक परिवार दिल्ली के उत्तमनगर निवासी बताया जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही उनके रिश्तेदारों में मातम छा गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 27 Jan 2025 12:31 PM (IST)

Tags: agra accident road mishap expressway

Category: accident uttar pradesh agra

LATEST NEWS