UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

हरदोई जेल से रिहा हुए समाजवादी नेता अब्दुल्ला आजम खान, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

हरदोई जेल से रिहा हुए समाजवादी नेता अब्दुल्ला आजम खान, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

रामपुर के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान 17 महीने बाद हरदोई जेल से जमानत पर रिहा हुए, समर्थकों ने जेल के बाहर जोरदार स्वागत किया, अब्दुल्ला ने मीडिया से परहेज किया।

हरदोई: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और रामपुर के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान मंगलवार को हरदोई जेल से जमानत पर रिहा हो गए। 17 महीने तक सलाखों के पीछे रहने के बाद उनकी रिहाई पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर जमा होकर उनका जोरदार स्वागत किया। अब्दुल्ला आजम खान वरिष्ठ सपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद आजम खान के पुत्र हैं।

दोपहर के समय, सुरक्षाकर्मियों ने अब्दुल्ला खान को जेल परिसर से बाहर निकाला। वह गहरे रंग की बिना आस्तीन की वास्कट और सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए थे। उनके सिर पर चोटी बनी हुई थी, जिससे उनकी पहचान और भी स्पष्ट हो रही थी। हालांकि, उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से परहेज किया, लेकिन उनके वकील सतनाम सिंह नट्टू ने रिहाई पर खुशी जताते हुए कहा, जैसा कि पूरा देश जानता है, मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार को सताया गया और जेल में डाला गया। आज हम अब्दुल्ला भाई की रिहाई का रास्ता बनाने के लिए भगवान, अल्लाह और वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करते हैं। वह आखिरकार आज रिहा होकर घर लौटेंगे।

जैसे ही अब्दुल्ला खान की रिहाई की खबर फैली, उनके समर्थक और सपा नेता जेल के बाहर जमा होने लगे। मुरादाबाद की सांसद और सपा नेता रुचि वीरा भी उनके स्वागत के लिए मौजूद थीं। शाम 4.10 बजे, अब्दुल्ला खान अपने समर्थकों के काफिले के साथ जेल रोड स्थित अपने आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने समर्थकों का अभिवादन किया। पत्रकारों से बात करने के लिए उन्होंने कहा कि वह बाद में बात करेंगे।

अब्दुल्ला आजम खान की रिहाई एमपी/एमएलए विशेष मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट के न्यायाधीश शोभित बंसल के आदेश के बाद हुई। न्यायाधीश ने 2020 में दर्ज शत्रु संपत्ति से संबंधित एक मामले में उन्हें जमानत दे दी थी। पिछले कुछ वर्षों में अब्दुल्ला खान के खिलाफ मशीन चोरी सहित 45 मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन उन्होंने सभी में जमानत हासिल की है।

रिहाई में देरी का कारण जमानत सत्यापन से जुड़ी प्रक्रियागत औपचारिकताएं बताई गईं। सोमवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट से रिहाई का आदेश हरदोई जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया।

सपा नेता रुचि वीरा ने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा, हमें न्यायपालिका पर पहले भी भरोसा था और अब भी है। न्याय हुआ है और हम आभारी हैं। हालांकि अदालत का आदेश छह दिन पहले आया था, लेकिन रिहाई के दस्तावेजों को संसाधित करने में समय लगा। आखिरकार, हमें स्पष्टता मिली है और हम खुश हैं कि न्याय हुआ है।

गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम खान के पिता और पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद आजम खान वर्तमान में विभिन्न मामलों के सिलसिले में सीतापुर जेल में बंद हैं। अब्दुल्ला की रिहाई को लेकर सपा समर्थकों में खुशी की लहर है, लेकिन पार्टी के लिए यह एक बड़ी राहत भी है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 26 Feb 2025 10:30 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: abdullah azam khan hardoi jail samajwadi party

Category: breaking news uttar pradesh news

LATEST NEWS